सक्ती–आज 19 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के सक्ती रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन सुविधाओं को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्याम सुंदर अग्रवाल, रंजन कुमार सिन्हा, श्रीमती रीना अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी वर्ग मौजूद रहा। रेलवे प्रशासन की ओर से मुख्य स्टेशन प्रबंधक अनुज कुमार, सीआई सक्ती उमेश उपाध्याय एवं मुख्य स्टेशन निरीक्षक विजय कुमार कोरी उपस्थित रहे।
बैठक में स्टेशन से जुड़ी कई जमीनी समस्याओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख रूप से शक्ति स्टेशन को अमृत योजना में शामिल करने की मांग रखी गई। इसके अलावा बुकिंग ऑफिस के सामने, प्लेटफार्म नंबर एक व दो के आगे-पीछे सार्वजनिक सुविधा के लिए शेड व बैठने की व्यवस्था, पर्याप्त लाइटिंग, प्लेटफार्म पर टूटे-फूटे हिस्सों की मरम्मत तथा स्टेशन परिसर में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान पर जोर दिया गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि ट्रेनों के अचानक कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानी होती है, ऐसे में यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। छोटा चौक क्षेत्र में हाई मास्ट लाइट लगाने, प्लेटफार्म पर बंद पड़ी लाइटों को चालू कराने तथा स्लोप/रैंप सुविधा विकसित करने की मांग भी रखी गई।
इसके साथ ही स्टेशन पर लोडिंग-अनलोडिंग की व्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस चौकी की स्थापना, बढ़ती छिनैती की घटनाओं पर नियंत्रण और जिला मुख्यालय स्तर के स्टेशन होने के कारण बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगाने का प्रस्ताव भी सामने रखा गया।
रेलवे अधिकारियों ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में मौजूद नागरिकों ने उम्मीद जताई कि इन मांगों पर शीघ्र अमल होने से शक्ति रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

0 टिप्पणियाँ