ग्राम सकरेली कलां में हरदिया मरार पटेल समाज के तत्वावधान में माँ शाकम्भरी महोत्सव पूरे श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक सांस्कृतिक रंगों के साथ भव्य रूप से मनाया गया। इस पावन अवसर पर ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला और पूरा गाँव माँ शाकम्भरी की भक्ति में सराबोर नजर आया।
महोत्सव के अवसर पर पूरे ग्राम में पारंपरिक कर्मा नृत्य के साथ एक भव्य महा रैली निकाली गई, जिसमें महिला, पुरुष, युवा एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। रैली के दौरान श्रद्धालुओं ने माँ शाकम्भरी के जयकारे लगाते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक वेशभूषा में सजे समाजजन आकर्षण का केंद्र रहे।
कार्यक्रम के अंत में माँ शाकम्भरी की विधिवत पूजा-अर्चना एवं आरती संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माँ से सुख-समृद्धि एवं ग्राम की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
महोत्सव के सफल आयोजन में हरदिया मरार पटेल समाज के पदाधिकारियों, ग्राम के वरिष्ठजनों एवं युवाओं का विशेष योगदान रहा। आयोजन ने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक परंपराओं और धार्मिक आस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का संदेश दिया।


0 टिप्पणियाँ