लीनेस क्लब सक्ती ने दृष्टि बाधित बच्चों के साथ बिताया समय, स्कूल को भेंट की अलमारी




सक्ती। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ऑल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती द्वारा मानवता की सेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया है। क्लब की चार्टर अध्यक्ष लीनेस शहनाज बानो के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस संगीता तिवारी ने अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट 'जरूरतमंद की सेवा' के तहत सक्ती के कसेर पारा स्थित दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में बच्चों के साथ खुशियाँ बांटीं।

स्मृति में सेवा कार्य

लीनेस संगीता तिवारी ने यह सेवा कार्य अपनी माता के जन्मदिवस की स्मृति में आयोजित किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने विद्यालय पहुँचकर बच्चों से मुलाकात की, उनका हाल-चाल जाना और उनके साथ समय व्यतीत किया। क्लब की ओर से विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु एक लोहे की अलमारी भेंट की गई। साथ ही, सभी बच्चों को स्वल्पाहार कराया गया।

चेहरों पर दिखी मुस्कान

क्लब के सदस्यों को अपने बीच पाकर विशेष विद्यालय के बच्चे अत्यंत प्रफुल्लित नजर आए। बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी का धन्यवाद किया। विद्यालय स्टाफ ने क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

इस सेवा कार्य में सचिव लीनेस निकहत करीम खान, कोषाध्यक्ष लीनेस प्रिया दुबे, लीनेस अनीता सिंह, लता नायक, पूर्व अध्यक्ष अल्का कंवर, विजया जायसवाल, चेयरपर्सन अमृता सिंह, माइक्रो चेयरपर्सन मनीषा भारद्वाज, प्रभा जायसवाल, लक्षमी रेड्डी, पूनम साहु, कलेश्वरी साहु, रीता राज, ललिता साहु, मंजुला यादव, नोमिता श्रीवास, पुष्पा यादव, प्रियंका सोनी सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689