*कलेक्टर के सख़्त निर्देश पर पांच राइस मिलों में दी गई औचक दबिश,सक्ती जिले में पांच राइस मिल हुए सील, अवैध गतिविधियों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा*




           सक्ती, 17 जनवरी 2026 // कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के स्पष्ट एवं कड़े निर्देशों के तहत धान खरीदी के अंतिम चरण में जिला प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन एवं खाद्य विभाग, मार्कफेड की संयुक्त टीम ने आज जिले की पांच राइस मिलों में औचक निरीक्षण कर दबिश दी गई तथा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाई की। संयुक्त जांच दल द्वारा विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम भाटा स्थित मेसर्स एल एन ट्रेडर्स, नगर पंचायत नया बाराद्वार स्थित श्री रामचंद्र राइस एंड आयल मिल, विकासखण्ड सक्ती के ग्राम बगबुड़वां (डोडकी) स्थित श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज, विकासखण्ड मालखरौदा के ग्राम शेरो स्थित श्री कामाक्षी राईस मिल तथा विकासखण्ड सक्ती के ग्राम कोटमी स्थित श्री सत्या राईस मिल में भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान धान एवं चावल के स्टॉक, अभिलेखों, उठाव एवं जमा विवरण की गहन पड़ताल की गई।

             संयुक्त जांच दल से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड मालखरौदा के ग्राम भाटा मेसर्स एल एन ट्रेडर्स का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 556 कट्टा धान वजन 222.4 क्विंटल अधिक पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 30013 बोरा वजन 12005 क्विंटल एवं चावल 606.5 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया। इसी तरह नगर पंचायत नया बाराद्वार स्थित श्री रामचंद्र राइस एंड आयल मिल की जांच संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 823 कट्टा धान वजन 329 क्विंटल अधिक पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 46210 कट्टा वजन 18484 क्विंटल  की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया। इसी तरह विकासखण्ड सक्ती के ग्राम बगबुड़वां (डोडकी) स्थित श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 843 कट्टा धान वजन 337.20 क्विंटल अधिक पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 19930 कट्टा वजन 7972 क्विंटल एवं चावल 1625 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया। विकासखण्ड मालखरौदा के ग्राम शेरो स्थित श्री कामाक्षी राईस मिल का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 4300 कट्टा धान वजन 1720 क्विंटल कम पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 75302 कट्टा वजन 30120.8 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया। साथ ही इसी प्रकार विकासखण्ड सक्ती के ग्राम कोटमी स्थित श्री सत्या राईस मिल का संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें मिल परिसर में कुल 652 कट्टा धान वजन 260.80 क्विंटल कम पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान 27198 कट्टा वजन 10879.20 क्विंटल एवं चावल 1487 क्विंटल की जब्ती व सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया।

                    जांच में कुछ राइस मिलों में धान की मात्रा अधिक एवं कुछ में कम पाए जाने पर नियमानुसार जब्ती एवं सुपुर्दगी की कार्यवाही करते हुए संबंधित मिलों को सील किया गया। प्रशासन की इस त्वरित एवं सख़्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता या नियम उल्लंघन को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ही धान का संधारण, प्रसंस्करण एवं अभिलेख संधारण किया जाना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही, फर्जीवाड़ा या गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने पूर्व में ही निर्देशित किया है कि धान खरीदी के अंतिम दिनों में प्रशासन व सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह सतर्क रहे और सतत निगरानी रखी जाए। शासन के मंशानुरूप जिले के समस्त राइस मिलो में धान की रीसाइक्लिंग रोकने, बोगस धान खरीदी रोकथाम व कस्टम मिलिंग कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। जिले में लगातार औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने राइस मिलर्स को स्पष्ट रूप से आगाह किया है कि नियमों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषियों के विरुद्ध जुर्माना, मिल सील करने सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धान खरीदी व्यवस्था को सुचारु, पारदर्शी एवं किसानों के हित में बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है तथा आने वाले दिनों में इस प्रकार की कार्रवाइयों को और अधिक तेज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689