सक्ती–ऑल इंडिया लीनेस क्लब सक्ती की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लीनेस अमृता सिंह ने एक अनूठी पहल करते हुए अपने पति समर सिंह 'पिंटू' का जन्मदिन सामाजिक सरोकार के साथ मनाया। बुधवार, 14 जनवरी को उन्होंने सक्ती के कसेर पारा स्थित मूक-बधिर स्कूल में बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें स्वल्पाहार कराया।
बच्चों के साथ बिताया यादगार समय
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अमृता सिंह और क्लब के अन्य सदस्यों ने बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। बच्चों के बीच पहुंचकर सभी ने उनके साथ समय बिताया, जिससे बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। खुशी के इस मौके पर मूक-बधिर बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति भी दी। बच्चों के चेहरों पर बिखरी मुस्कान ने उपस्थित सभी सदस्यों का दिल जीत लिया।
राशन सामग्री का किया वितरण
जन्मदिन की खुशियों को साझा करने के साथ-साथ क्लब द्वारा स्कूल को आवश्यक राशन सामग्री भी प्रदान की गई। बच्चों ने अपनी सांकेतिक भाषा में क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस सेवा कार्य के दौरान चार्टर अध्यक्ष लीनेस शहनाज बानो, लीनेस लता नायक, लीनेस विजिया जायसवाल, माइक्रो चेयरपर्सन विनीता जायसवाल, चेयरपर्सन मीरा देवागन, माइक्रो चेयरपर्सन लीनेस प्रभा जायसवाल, लीनेस लक्ष्मी रेड्डी, लीनेस अनीता राठौर एवं लीनेस अनीता सिंह सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मूक-बधिर स्कूल के समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।

0 टिप्पणियाँ