*जिला सक्ति में टीबी मरीजों को मिल रहा पोषण आहार का लाभ*



जिला सक्ति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन एवं सतत प्रयासों से टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज विकासखंड मालखरोदा में 24 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाना एवं उन्हें पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना है, जिससे उपचार के दौरान उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सुदृढ़ हो सके। इस पहल से मरीजों को न केवल पोषण सहयोग मिल रहा है, बल्कि टीबी उन्मूलन की दिशा में भी एक सशक्त कदम उठाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ संत राम सिदार, डब्ल्यू एच ओ डॉ ऋतू कश्यप, टीबी कार्यक्रम प्रभारी विनोद राठौर, बीएमओ डॉ मृत्यूंजय राठौर, बीपीएम इं.थानेश पटेल, एसटीएस भागीरथी तिवारी एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689