सक्ती, 26 दिसम्बर 2025// जिला अंतर्गत कृषक पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत उद्यानिकी फसलों की सुरक्षा हेतु 31 दिसम्बर 2025 तक फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना अंतर्गत रबी मौसम की फसलें टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, आलू एवं प्याज का बीमा कराया जा सकता हैं। बीमा कराने के लिए इच्छुक किसान अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्र, बैंक शाखा, सहकारी समिति, भारतीय बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि अथवा उद्यानिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। बीमा अंतर्गत अधिसूचित फसलों के लिए बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर की दर से प्रीमियम निर्धारित किया गया है। अधिसूचित फसलों में टमाटर 6000, बैंगन 3850, फूलगोभी 3500, पत्तागोभी 3500, प्याज 4000 एवं आलू 6000 रुपए की देय प्रीमियम प्रति हेक्टेयर की दर से निर्धारित की गई है।

0 टिप्पणियाँ