चांपा, 21 सितंबर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और राजेश महंत के जीजाजी, एवं वेद प्रकाश महंत "बड़े मुन्नू" (पिता श्री बुधराम महंत, सेवानिवृत्त शिक्षक) का आज 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
वेद प्रकाश महंत का सतलोक गमन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा आज, दिनांक 21 सितंबर, रविवार को दोपहर 3 बजे उनके निज निवास स्थान सिंधी कॉलोनी, चंपा से मुक्ति धाम के लिए निकलेगी। अंतिम संस्कार हसदेव नदी के तट, चंपा में संपन्न किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त अंतिम संस्कार में शामिल होने दोपहर 2 बजे चाम्पा पहुंच रहे है
इस दुःखद घड़ी में डॉ. चरण दास महंत और राजेश महंत सहित पूरे परिवार को सांत्वना देने के लिए गणमान्य नागरिक और रिश्तेदार उनके निवास स्थान पर पहुँच रहे हैं

0 टिप्पणियाँ