*जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर संगठन का विश्वास और अध्यक्ष का दायित्व एक उपहार... अधिवक्ता चितरंजय पटेल*
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ की संगठनात्मक बैठक स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश महामंत्री धर्मेश श्रीrवास्तव तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत पांडेय की उपस्थिति में अधिवक्ता परिषद के नवीन जिला सक्ती हेतु सर्व सम्मति अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया तो वहीं विजय चंद्रा (नोटरी) जिला महामंत्री तथा संतोष यादव उपाध्यक्ष बनाए गए।
सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने अपना परिचय दिया पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत पांडेय ने बैठक का प्रयोजन बताते हुए कहा कि नवीन जिला सक्ती में अधिवक्ता परिषद के गतिविधियों में सक्रियता लाने जिले में अधिवक्ता परिषद की नींव रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष चितरंजय पटेल को पुनः जिलाध्यक्ष दायित्व निर्वहन करने का आग्रह किया जिसका सभी अधिवक्ताओं ने समर्थन किया पश्चात प्रदेश महामंत्री धर्मेश श्रीवास्तव ने चितरंजय पटेल को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद शक्ति का जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए उनकी सहमति से विजय चंद्रा को जिला महामंत्री तथा संतोष यादव को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत कर नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर किया कि इनकी अगुवाई में संगठन के गतिविधियों में सक्रियता आएगी।
इन पलों में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने हम पर फिर से भरोसा कर जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया है तो निश्चित रूप से हम सब मिल कर शक्ति जिले में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद को अधिवक्ता हित में कार्य करते हुए नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरे जन्म दिवस के पूर्व संध्या पर संगठन की ओर से दिया गया यह दायित्व को उपहार के रूप में स्वीकार करते हुए आप सभी से आग्रह है कि आप सभी कल मेरे जन्म दिवस पर आयोजित प्रीति भोज में शामिल होकर मुझे शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान करें ।
इन पलों में अधिवक्ता ईश्वर देवांगन, विश्वनाथ सोनसरे, राजेंद्र पटेल, विजय चंद्रा, धर्मेंद्र सोन, त्रिभुवन जांगड़े, संतोष यादव, सुरीत चंद्रा सचिव अधिवक्ता संघ के साथ ही अधिवक्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।


0 टिप्पणियाँ