जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, शक्ति में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु दिनांक 20 सितंबर 2025 को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रथम वर्ष के छात्रों का कॉलेज वातावरण से परिचय कराना, उनमें आत्मीयता का संचार करना तथा एक मित्रतापूर्ण संबंध स्थापित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे कॉलेज के सभागार में हुआ एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना और गणेश जी पूजा के साथ हनुमान जी का भी पूजा अर्चना किया गया । वरिष्ठ छात्रों द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने नए विद्यार्थियों को कॉलेज परिवार में शामिल होने पर बधाई दी।
इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. शालू पहवा ने छात्रों को प्रेरणादायक भाषण देते हुए कहा कि "कॉलेज जीवन केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र भी होता है।"
उसके पश्चात कार्यक्रम के प्रभारी मेघनाथ जायसवाल जी ने अनुशासन का महत्व को समझाया
कार्यक्रम का संचालन बी. ए अंतिम वर्ष के छात्र पप्पू खर्रा के द्वारा किया ।
स्वागत गीत के लिए बी. ए अंतिम वर्ष की छात्रा आकांक्षा कुमारी चौहान जी के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया ।
शिवरात्रि साहू के आभार व्यक्त किया गया सभी मुख्य अतिथि का
कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप कार्य किए है पप्पू खर्रा ,शिवरात्रि साहू , साहिन परवीन, आकांक्षा चौहान जी अंतिम वर्ष केएवं प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र एवं छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।
इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें सिंगिंग, डांस, कविता पाठ, नाटक और म्यूजिकल परफॉर्मेंस शामिल थे। नए छात्रों ने भी मंच पर आकर अपने हुनर दिखाए और उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को आत्म-परिचय, प्रश्नोत्तर और प्रतिभा प्रदर्शन के आधार पर आंका गया।
अंततः मिस्टर फ्रेशर का खिताब नितेश बंजारे (बी.ए प्रथम वर्ष) और मिस फ्रेशर का खिताब भूमिका देवांगन (बी.ए प्रथम वर्ष) को प्रदान किया गया इसके अलावा कई अगल खिताब भी कई छात्र एवं छात्राओं को प्रदान किया गया एवं सीनियर चॉइस सूर्यकान्त खर्रा को मिला सभी प्रथम सेमेस्टर छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और उपहार दिए गए ।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ छात्रों द्वारा सभी नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएँ दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तत्पश्चात सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, शक्ति की यह फ्रेशर पार्टी अत्यंत सफल, मनोरंजक और यादगार रही। इसने छात्रों को एक-दूसरे से जोड़ने का अवसर दिया और नए सत्र की शुरुआत को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के विशेष मार्गदर्शक अमित शर्मा सर, कार्यक्रम प्रभारी मेघनाथ जायसवाल सर ,निर्मला मैम , मनीष सर, आकाश सर, मंजू मैम, शामिलि मैम, रिया मैम, नागेश सर , इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी टीचर स्टाफ शामिल हुए


0 टिप्पणियाँ