*सतीश जायसवाल जुझारु, जिज्ञासु एवं अध्ययनशील व्यक्तित्व के धनी...अधिवक्ता चितरंजय पटेल*
अधिवक्ता संघ शक्ति के पूर्व संरक्षक शपथ आयुक्त अधिवक्ता सतीश जायसवाल आज स्वर्गवास हो जाने पर अधिवक्ताओं ने उनके आत्मा की सद्गति शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त किया।
इन पलों में अधिवक्ता गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि सतीश जायसवाल एक जिज्ञासु, जुझारु एवं अध्ययन शील व्यक्ति थे जो उनके जीवन में अंतिम दिनों तक नजर आया। वे हमेश कहते थे कि जानने_सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। आज उनके निधन से अधिवक्ता संघ शक्ति ने एक जुझारु, पर्यावरण प्रेमी और अपने कार्य के प्रति सजग व्यक्तित्व खो दिया। अधिवक्ता संघ शक्ति ने आज उनके निधन पर शोक सभा आयोजित कर न्यायालयीन परिवार के साथ अधिवक्तागण के द्वारा एडवोकेट सतीश जायसवाल के मृत आत्मा की शांति व सद्गति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रगट की गई। अधिवक्ता संघ के सचिव सुरीत चंद्रा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि अधिवक्ता संघ को उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।

0 टिप्पणियाँ