सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में आज *दिनांक 17/9/25* को बस्ती बाराद्वार में *मनहरण दिवाकर पिता जगदीश दिवाकर* और *जगदीश दिवाकर पिता धुसी दिवाकर* दोनों पिता पुत्र के द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना पर पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीदारी कराई बिक्री की पुष्टि होने पर *मनहरण दिवाकर* से दो पीले प्लास्टिक जरीकेन एक में 5 लीटर और दूसरे में 4 लीटर कुल 9 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
वहीं *जगदीश दिवाकर पिता धूसी दिवाकर* के घर के छत में दो जरीकेन में भरा 8 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की *धारा 34 (1) क 34(2) 59* के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।
आबकारी विभाग के द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री करने वालों के ऊपर आए दिन करवाई की जा रही है
उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी वृत्त सक्ती के स्टाफ रघुनाथ पैकरा,विष्णु कौशिक, बसंती चौधरी और नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ