बीरमित्रपुर-मुस्लिम समाज द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस मोहम्मदी निकाला गया इस जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए जुलूस के दौरान जगह-जगह पर लंगर का इंतजाम किया गया था जुलूस के दौरान नात शरीफ और नारे लगाए गए ।
मोहम्मद पैगम्बर साहब ने भूखों को खाना खिलाना, किसी को तकलीफ न देना , बीमारों का तीमारदारी करना और बुरे काम से बचने का पैगाम दिया हम सभी को इस पर अमल करना चाहिए ।
इस अवसर पर शानूआलम, राजा खान एमडी अकील,खैरू खान, एमडी मकबूल रोहित दीप कुनेदेव फ़ैज़ अहमद, आशिक अहमद, वाहिद खान , परवेज अहमद ,आरिफ़ आलम,फैजल पिंटू, जुनैद अंसारी,कामरान खान, अब्दुल्ला खान, बुलंदी शेख़,बबलू खान, मोहम्मद अख्तर, महफूज अंसारी,एजाज आलम काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे इस मौके पर पुलिस प्रशासन की सहरानीय भूमिका रही ।



0 टिप्पणियाँ