(जांजगीर हसौद -)
नवीन पाठ्य पुस्तक कक्षा छठवीं पर आधारित बीआरजी प्रशिक्षण विषय - हिंदी (मल्हार ) तथा अन्य और विषय विज्ञान,संस्कृत को लेकर पांच दिवसीय 07.07.2025 से 11.07.2025 तक जांजगीर व जिला सक्ति के नौ विकास खंड से बीआरजी का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ l
प्रथम दिवस की शुरुवात कविता शर्मा के मधुर वाणी से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की,डाइट जांजगीर प्राचार्य बी.पी.साहू सर ,उप प्राचार्य एल,के. पांडेय सर ,प्रशिक्षण प्रभारी व्याख्याता एस.के.राठौर ,व्याख्याता भुनेश्वर जायसवाल ,गोपेश साहू व्याख्याता डाइट,संजय शर्मा ,एम आर चंद्रा सहायक प्राध्यापक डाइट जांजगीर जिसमें हिंदी प्रशिक्षक डीआरजी के रूप में ललित नारायण उपाध्याय ,जगजीवन प्रसाद जांगड़े,जुगलकिशोर शुक्ला जी उपस्थित रहे पदमा पटेल द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किए श्री चंद्रा सर जी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित बातें बताए ,डाइट उप प्राचार्य एल.के.पाण्डेय द्वारा नई पाठ्य पुस्तक के अंतर्गत विषय वस्तु एवं विभिन्न कार्यकलापों एवं गतिविधियों को बच्चे को कैसे समझाएं ? मास्टर ट्रेनरो द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 - 24 सामाजिक मूल्य,दया ,प्रेम ,दक्षता,सुनना,बोलना,पढ़ना, लिखवा आना चाहिए,हिंदी भाषा पर समता मूलक और समावेशी शिक्षा,भाषा शिक्षा लक्ष्य प्रकृति और वर्तमान चुनौतियां ,हिंदी भाषा पढ़ाने की रणनीतियां,पाठ्यचर्या के लक्ष्य,प्रभावी शिक्षण हेतु गतिविधि,डीआरजी प्रशिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े द्वारा व्यवसायिक शिक्षा,कला शिक्षा,योग शिक्षा,हिंदी विषय का अंतः विषय क्षेत्रों के शिक्षण एवं पार- विषयक शिक्षण गतिविधि एवं प्रस्तुतीकरण,सहायक शिक्षण समाग्री (TLM) निर्माण ,भाषा विकास के लिए पुत्कालय एवं गतिविधि डीआरजी जुगल किशोर शुक्ला जी द्वारा साहित्य की अर्थग्रहण,सौंदर्यबोध,
क्रास कटिंग थीम गतिविधियां ,
प्रस्तुतीकरण ,डीआरजी ललित नारायण उपाध्याय जी द्वारा पाठयपुस्तक का अन्वेषण,आंकलन एवं मूल्यांकन के बारे में विस्तार से बताए l
कार्यक्रम के अंतिम पंचम दिवस में डाइट जांजगीर प्राचार्य श्री बी.पी.साहू जी ,एम.आर.चंद्रा सहायक प्राध्यापक डाइट जांजगीर,गोपेश कुमार साहू व्याख्याता, एस के राठौर व्याख्याता प्रशिक्षण प्रभारी डाइट जांजगीर,भुनेश्वर जायसवाल व्याख्याता डाइट जांजगीर सहायक प्रशिक्षण प्रभारी,प्रतिमा साहू जी विज्ञान विषय समन्वयक डाइट जांजगीर द्वारा सभी डीआरजी एवं
बीआरजी को कार्यमुक्ति पत्र एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए हिंदी विषय में अकलतरा ब्लॉक से अतुल कुमार साहू,विनोद कुमार वैष्णव,आदित्य नारायण पांडेय, बलौदा ब्लाक से विवेक चंद महिलांगे,
वीरसिंह क्षत्री,गौतम सिंह नेताम,बम्हनीडीह से लक्ष्मी प्रसाद देवांगन,रेवती रमण दुबे,कमलेश कुमार गुप्ता,नवागढ़ से अंजना श्रीवास,देवेंद्र कुमार बरेठ,पामगढ़ से राजेश्वरी पाटले,सुनीता राय,डभरा से खुशराम खूंटे,आशीष कुमार गुप्ता,जैजैपुर से सोनबरिसा लाल कुर्रे,मधुसूदन साहू,जुगल किशोर प्रधान,मालखरौदा से ललित कुमार पटेल,श्याम सिंह सिदार, सक्ति से जयंती ख़मारी,दिलीप सिंह बिंझवार आदि को सम्मानित किए कार्यक्रम का सफल संचालन डीआरजी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक जगजीवन प्रसाद जांगड़े ने किया तथा प्राचार्य ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विकास खंड में जाकर अच्छे से प्रशिक्षण देने की बात कही

0 टिप्पणियाँ