सक्ति— छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. चरण दास महंत ने शक्ति नगर के गुरुद्वारा भवन के निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से ₹5 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि बुधवारी बाजार स्थित गुरुद्वारा भवन के निर्माण कार्य में व्यय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्थानीय सिंधी पंचायत द्वारा विधायक डॉ. महंत से भवन निर्माण के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
इस संबंध में नगर पालिका शक्ति में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत राशि बहुत जल्द भवन निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। समाज के लोगों ने विधायक डॉ. चरण दास महंत के प्रति आभार व्यक्त किया है।

0 टिप्पणियाँ