*कलेक्टर के हाथो हुआ एनएमएमएसई में चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियो का सम्मान, एनएमएमएसई लक्ष्य शिक्षक समूह सक्ती का जिला स्तर पर आयोजन*

 



*सक्ती--* गत सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) में सक्ती जिला से चयनित विद्यार्थियों का जिला स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 25 जुलाई 2025 शुक्रवार को कन्नौजिया राठौर समाज भवन पोरथा सक्ती मे आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन गत वर्ष की भांति एन.एम.एम.एस.ई. लक्ष्य शिक्षक समूह सक्ती (छ.ग.) के द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चयनित छात्रो का सम्मान सहित बच्चो के मार्गदर्शक शिक्षको के प्रोत्साहन सहित ज्यादा से ज्यादा विद्यालयो से बच्चो को इस परीक्षा मे शामिल करने के लिए प्रेरित करना था. इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सक्ती जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो , सक्ती एस.डी. एम. अरुण कुमार सोम, जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती कुमुदनी बाघ द्विवेदी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सक्ती दिलीप कुमार पटेल सहित संकुल प्राचार्य पी. एस. राव, एवं बी. के साहू आदि उपस्थित रहे.  


उपस्थित अतिथियो के कर कमलो से इस योजना मे सक्ती जिला से गत सत्र चयनित 49 बच्चो का प्रमाणपत्र, मेमोंटो, फाईल एवं पेन से सम्मान हुआ. साथ ही बच्चो की ओर से अधिकारियो से अपने कैरियर संबंधी प्रश्न भी पूछे गये. सक्ती जिले से चयनित 49 बच्चों में भारती साहू, खुशी पटेल, दीक्षा साहू, कल्पना केवट, प्रभात चन्द्रा, कु. हेतल यादव, वाणी प्रिया वैष्णव, अदिति खरे, सानिया पटेल, भूपेन्द्र टंडन, ओम देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, अंशु चन्द्रा,आशु खूंटे, श्रेया पंकज,प्रतिभा सिदार, रुचि पटेल, माही सिदार , प्रीति चौहान, दीपिका केवट, प्रिया गोंड़ , उदय कुमार, भावेश कुमार पटेल, साक्षी गोंड़ , देव कुमार यादव, कृष्णा साहू, लक्ष्य मैत्री, ईशा चन्द्रा, विनय साहू, कु. यामिनी साहू, गेवेंद दास महंत ,दिव्या पटेल ,पिंकी कुर्रे, आरती रत्नाकर ,यामिनी सतनामी, दिशा सूर्यवंशी, वसुंधरा चौहान, गायत्री खूंटे, आयुषी बंजारे,डिएस भारती ,अंशुल कुर्रे ,नेहा पाटले ,भूपेश कुमार, टंकेश्वर सिदार , भूमि कंवर,आकांक्षा सिदार , साक्षी गोंड़ ,गीतेश कुमार नेताम, प्रतिभा सिदार शामिल है. ये सक्ती जिला के अलग अलग मिडिल स्कूलों से इस परीक्षा मे भाग लिये थे.


*इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा कक्षा आठवीं के छात्र शामिल होते है एवं चयनित होने पर मेधावी छात्रों को नवमी से बारहवी तक प्रतिमाह 1000 की छात्रवृत्ति शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदान किया जाता है.*


*जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के अपने उद्बोधन मे शिक्षको प्रयास की प्रसंशा की साथ ही बच्चो को संदेश दिया कि जीवन मे उतार चढ़ाव आते रहते है हमें सभी प्रकार की चुनोतियों के लिए तैयार रहना चाहिए. आप इस परीक्षा में चयनित हुए है तो इस प्रकार मेहनत करते रहे ताकि दसवी- बारहवी में और बेहतर परिणाम मिले साथ ही आगे के कैरियर भी तय करें ताकि उसके अनुसार मेहनत कर सके.*


*अरूण कुमार सोम एस. डी. एम. सक्ती भी बच्चो की मेहनत एवं शिक्षको के मेहनत की तारीफ की एवं इस परीक्षा के लिए आवश्यक डाक्यूमेट जारी करने में सहयोग प्रदान की बात कही.* 



*जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने कहा कि इस प्रतियोगी परीक्षा सहित अन्य सभी प्रकार की परीक्षा की तैयारी के लिए जिला कार्यालय से पूरा सहयोग का आश्वासन दिया ताकि बच्चो की सफलता प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. उनके द्वारा आयोजन समिति सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद भी दिया.* 


इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य संजीव कुमार सू्र्यवंशी, नरेन्द्र वैष्णव, कीर्ति कुमार चंद्रा , सुरेश पांडेय, शैलेष कुमार देवांगन, रामकुमार बरेठ , मदन मोहन जायसवाल, बजरंग सिंह राज, रमेश कुमार सूर्यवंशी, प्रकाश कुमार राठौर, निशा गुप्ता चौधरी, दीपिका राठौर, जयंती खमारी, पितर बाई सिदार, सविता लाल, स्वाती सिंह, किरण कटकवार,सरिता नौरंगे, प्रतिभा यादव,मनीषा भाराद्वाज,पूनम साहू, विजय कुमार पटेल,पुष्पेद्र पटेल, अनिल कुमार राठौर, लक्ष्मण गबेल, पारेश्वर नाथ साहू, घासी राम चंद्रा, साहिल सिंह, रहमेतुल्ला खान, सुरेंद्र रात्रे, महेंद्र चंद्रा, मोहन प्यारे पटेल, राम कुमार कांत, धनेश पटेल, कार्तिकेश्वर जायसवाल, आत्माराम राठिया, शिवचरण साहू, अनिल देवांगन, मनमोहन गोड़, वेद प्रकाश दिवाकर सहित चयनित बच्चो के प्रधान पाठक, शिक्षक, पालक, नागरिक, शैक्षिक समन्वयक, पत्रकार,स्काऊट वालिंटियर, नागरिक आदि उपस्थित रहे.


*सक्ती जिला को शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी बनायेंगे--* एन. एम. एम. एम. एस. ई. के विशेषज्ञ और आयोजन समिति को लीड कर रहे संजीव कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हम शिक्षकों ने आपस मे स्व पहल कर एवं उच्चाधिकरियो के मार्गदर्शन से सक्ती जिले के चयन के आंकड़़े को 0 से 49 तक पहुंचाया है और इस पर सतत पहल जारी रहेगा. इस सत्र में चयन संख्या को 100 के पार ले जाने का लक्ष्य रखे है ताकि सक्ती जिले की शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष पहचान राज्य एवं राष्ट्रीय पर बन सके और यहीं इस कार्यक्रम आयोजन का प्रमुख उद्देश्य भी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689