स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट स्कूल शक्ति में धूम्रपान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जन चेतना विकसित करने हेतु चित्रकला का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था के विद्यार्थियों ने धूम्रपान से होने वाले हानियों को दर्शाया. यह कार्यक्रम 31मई को अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर तथा कलेक्टर के निर्देशानुसार किया गया। विद्यार्थियों द्वारा निर्मित चित्रकला में नशा पान के दुष्परिणामों को जीवंत रूप से प्रदर्शित किया गया है ताकि युवा एवं बच्चे इससे होने वाले नुकसान से अवगत रहे. संस्था प्रमुख योगेश कुमार साहू ने बताया कि उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले विद्यार्थियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सराहनीय चित्र बनाने वाले विद्यार्थी निम्नानुसार रहे- नीति पटेल, चिराग देवांगन, दीक्षा नामदेव, श्वेता लहरे, दीपिका देवांगन, आयशा सोनी, उन्नति कंवर, काव्या भारद्वाज, प्रेरणा साय ,मयंक साय, ईशा पटेल, आयुषी थवाईत, सौरभ चंद्रा, मान्यता रजक, देवांशी यादव। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य किरण श्रीवास प्रमिला साहू, नूतन देवांगन, मधुलता सोनी, प्रीति श्रीवास, कविता चौहान, शैलेंद्र डेंसिल ने सहयोग किया।


0 टिप्पणियाँ