*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में हुआ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पुतला दहन* *कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुआ जोरदार झूमा झटकी*




सक्ती//हसौद संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर 2024 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में दिए गए आपत्तिजनक बयान की घोर निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय व ब्लॉक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करने का निर्देशन दिए गए थे इसी क्रम पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में आज मिलन चौक के पास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया साथ ही पुतला दहन में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गृहमंत्री का पुतला फूंक दिए साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता व पुलिस के बीच जोरदार झूमा झटका भी हुई उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र भार्गव प्रदेश सचिव,मधुसूदन साहू जिला महामंत्री,हरिलाल खटर्जी,सीता बाई जाटवर,संतोष साहू,गणेश माझी,ओमप्रकाश बर्मन,सतीश महेश,दादू सोनवानी,दिलेश्वर चन्द्रा, पवन मानिकपूरी, संजय कोसले,शिवम हरवंश, मोहन धीरहे,अनुज बंजारे,प्रकाश कश्यप,सुखराम जायसवाल,कौशिक चन्द्रा,जयंत महिलांगे,हरनारायण श्रीवास, संतोष सोनवाने,राजकुमार साहू, गोरखनाथ भार्गव, सहित बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689