सकती --देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का अपमान किया है संविधान में दबे कुचले लोगों का अधिकार के लिए कानून बनाए आज देश उसी संविधान पर चल रहा है भाजपा सिर्फ राजनीति करती हैं अनुसूचित जाति के लोगों के सिर्फ अपना वोट बैंक समझती है उक्त विचार गृह मंत्री अमित शाह के पुतला दहन के अवसर पर जिला कॉग्रेस कमेटी सकती के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल ने कही प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सादेश्वर गबेल महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेनका जायसवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिगंबर चौबे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई महबूब कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन रथराम पटेल चंद्र कुमार सोनी गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर वाला सोनी तनवीर कुरेशी सतीश राठौर धनेश्वर जायसवाल अमित राठौर धनीराम महंत शस्सतमरेज खान राकेश राठौर घनश्याम देवांगन कालू अग्रवाल रनसाय बरेठ विभा यादव विजया जायसवाल सतीश राठौर सेवादल के प्यारे लाल पटेल विशाल जांगड़े सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेस जनो की उपस्थिति रही पुतला दहन कार्यक्रम में पहली बार पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया अनुपस्थित रही


0 टिप्पणियाँ