सक्ती। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत आज विधानसभा क्षेत्र के दौरे में थे जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया साथ ही बाल दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया। बता दें कि स्थानीय विधायक व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ चरणदास महंत क्षेत्र के देवरमाल पंचायत पहुँच लगभग 25 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया वहीं ग्रामीणों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में डॉ महंत पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि देश की आज़ादी के लिए हमारे नेहरू चाचा ने 17 साल जेल काटी, चाहते तो बड़े आराम से अपनी ज़िंदगी जी सकते थे लेकिन उन्होंने देश की आज़ादी में हिस्सा लिया और अपना सर्वस्त्र देश के लिए न्योछावर कर दिया। वहीं अंग्रेजों की यातनाएं भी सही। डॉ महंत ने आगे कहा कि आज ऐसे महापुरुष का जन्मदिवस है जिसे हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं, अपने उद्बोधन पश्चात् डॉ महंत देवरमाल के स्कूली बच्चों से भी मिले और बच्चों को चॉकलेट वितरण कर उनके साथ कुछ समय बिताते हुए प्रथम प्रधानमंत्री की जीवनी के बारे में बच्चों को बताया, अपने विधायक को अपने बीच पाकर स्कूली बच्चे भी काफ़ी खुश नज़र आए। देवरमाल के बाद डॉ महंत क्षेत्र के कुछ धान ख़रीदी केंद्रों में भी गए, जहां बासीन खैरा के ख़रीदी केन्द्र में प्रभारी नहीं रहने से नाराज़गी ज़ाहिर करते दिखे, वहीं कंप्यूटर ऑपरेट कुछ देर पहुँच बताया कि ख़रीदी प्रभारी मिटिंग में ज़िला मुख्यालय गए हैं, वहीं अन्य धान ख़रीदी केंद्रो में अब तक ख़रीदी की शुरुआत नहीं होने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर डॉ महंत कि ग़ुस्सा फूट पड़ा। डॉ महंत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की विष्णु देव की सरकार किसानों के साथ सिर्फ़ छलावा कर रही है, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो धान ख़रीदी एक नवंबर से प्रारंभ हो जाती थी, लेकिन आज 14 नवम्बर है अब तक ख़रीदी प्रारंभ नहीं होना बताता है कि भाजपा किसानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करती है, वहीं डॉ महंत ने आगे कहा कि अगर प्रदेश में धान ख़रीदी प्रारंभ हो गई है तो सीएम साहब बतायें कि हमारे क्षेत्र की जानता के साथ किस बात की नाराज़गी है जो अब तक ख़रीदी चालू नहीं हुई है। डॉ महंत पुटेकेला पंचायत में भी विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किए साथ ही नगर में हो रहे नवधा चौक स्थित भागवत में शामिल हुए, वहीं नन्देली और हरदा पहुँच ग्रामीणों से मिल उनकी समस्याओं को जाना। इस अवसर पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल, गुलज़ार ठाकुर, गिरधर जायसवाल, महबूब भाई, पिंटू ठाकुर, आनंद अग्रवाल, उगेंद्र पप्पू, जागेश्वर सिंह राज, हेमंत राज, राजू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित।


0 टिप्पणियाँ