धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस



सक्ती. परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस 2024, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार देवांगन (सचिव, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति) विशिष्ट अतिथि रेखा देवांगन (कोषाध्यक्ष, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति), संस्था प्राचार्य एम. विकास देवांगन के द्वारा माँ सरस्वती एवं भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित, माल्यापर्ण, पुष्प अर्पित एवं पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू जी जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धा नमन अर्पित किया गया एवं कक्षा-नसरी, के. जी. 1, के.जी.-2 के छात्र-छात्राओं के द्वारा केक काटकर पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एम. विकास देवांगन ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन 14 नवंबर को हर साल देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस 14 नवंबर का दिन देश के बच्चों को समर्पित है। दरअसल पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से काफी लगाव, प्यार और स्नेह रखते थे। उनका जन्म इलाहाबाद में 14 नवंबर 1889 को हुआ था। इसलिए उनके जन्मदिन 14 नवंबर को देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस के दिन स्कूलों में कई तरह की प्रतियोगिताएं जैसे- खेलकूद, वाद-विवाद, नृत्य- संगीत, निबंध, भाषण चित्रकला प्रतियोगिता होती है। विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। बाल दिवस राष्ट्र के भविष्य के कणर्धारों में सगुणों के बीज बोने का दिन है। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित गया एवं विद्यार्थियों के द्वारा सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का भागीदारी बहुत ही अच्छा रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं माया देवांगन, तारा देवांगन, हितेष यादव, लक्ष्मी देवांगन, उषा देवांगन, विनीता निषाद, भुनेश्वरी बरेठ, स्वेक्षा रावत, गौरव यादव, प्रीति यादव, वाणी देवांगन, युक्ति देवांगन, कुसुम देवांगन, चंचल यादव, दिपाली कसेरा, कुंती भार्गव, अनसुइया पटेल, विजय केंवट, पूनम तिवारी, श्रद्धा देवांगन, नम्रता यादव, शाशि यादव, सूरज सोनी, दीपक वैष्णव, प्रियंका यादव, रामेश्वरी सोनी, सन्नी उरांव, करन यादव, कुन्तला यादव एवं कर्मचारी रमा विश्वकर्मा, मंजू यादव, विनोदनी सोनी एवं संतोष लाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संदीप देवांगन द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा गरिमा यादव, शारदा नामदेव एवं दीक्षा देवांगन के द्वारा तैयार किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689