सकती - जिले के ग्राम असौंदा में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 14 नवंबर गुरुवार को बाल – दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए इस दिन को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर डिजिटल क्लास की शुरुआत की गई है साथ ही सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शनिवार को बैग लेस के साथ एक ड्रेस कोड की भी शुरुआत की गई है। विद्यालय के बच्चों ने बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का भी आयोजन किया।
दरअसल इस विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने उन्हें आधुनिक समय में ज्ञानवर्धक उपयोगी जानकारी देने का हर समय प्रयास करते रहते हैं इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों के लिए एक डिजिटल क्लास आरंभ करने का विचार किया और अपने प्रयास से स्वयं से व्यवस्था करते हुए 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर डिजिटल क्लास प्रारंभ किया है । इस अवसर पर शक्ति क्षेत्र के समाजसेवी तथा प्रसिद्ध दांत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशुतोष जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अपने कर -कमलो से विधिवत डिजिटल क्लास का फिता काट कर शुभारंभ किया । विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि डॉक्टर आशुतोष जायसवाल को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया है l इस मौके पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई अब बच्चे डिजिटल क्लास के माध्यम से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इस अवसर पर बच्चों ने बाल मेला का भी आयोजन किया बच्चों ने विद्यालय परिसर में अपने हाथों से बनाएं गुपचुप चाट आलू गुंडा खीर ,भजिया तथा अन्य विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर बाल मेले का भी लुफ्त उठाया। इस अवसर पर एक सप्ताह पूर्व विद्यालय के शिक्षक शिकाओं ने एक निर्णय लेते हुए सप्ताह में एक दिन हर शनिवार को बैग लेस डे के साथ एक ड्रेस कोड की भी शुरुआत की है । आपको बता दे सकती ब्लॉक का यह पहला मिडिल स्कूल है जहां इस विद्यालय में मुस्कान ड्रेस के साथ शुरुआत की गई है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है बच्चों के पालकगण भी शिक्षक शिक्षकों के इस प्रयास से खुश हैं। आज इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक रामकुमार राठौर, संकुल प्रभारी (नदौरखुर्द) आर .पी. कवर, स्वाति सिंह, श्रीमती लक्ष्य तिवारी , लता साहू, शिक्षक साहिल सिंह, शिक्षक चंद्रहास डनसेना , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा चौहान, रोजगार सहायक संतोष चौहान, शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णा राठौर ,पालकगण संघ की अध्यक्ष मीराबाई चौहान सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ