सक्ती। ज़िले में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर क्षेत्र के लोग काफ़ी परेशान हैं, वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी नशे से हो रही परेशानियों पर खुलकर बोलना और विरोध करना भी प्रारंभ कर दिया है। नशे के कारोबार और नशे से हो रही परेशानियों को लेकर कांग्रेस के पूर्व ज़िला महामंत्री नीतेश कुमार वर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। श्री वर्मा ने मुलाक़ात के दौरान कहा कि ज़िले में जिस तरह से नशे का कारोबार पनप रहा है वहीं युवाओं का लगातार नशे के जकड़ में आने से अपराधों में भी बढ़ोतरी हो रही है। ज़िले सहित नगर में कोरेक्स, प्रतिबंधित गोलियां और इंजेक्शन की जकड़ में युवा वर्ग जकड़ता जा रहा है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह से नशे में गिरफ़्त युवकों द्वारा इसे ख़रीदने लूट पाट की जा रही है, साथ ही नशे की हालत में लड़ाई झगड़े हो रहें है जिससे ज़िले की शांति प्रभावित हो रही है, आये दिन देखने और सुनने को मिल रहा है कि नशे में धुत्त युवाओं द्वारा मारपीट की गई या लूटपाट की जा रही है, नशेडियों के ख़िलाफ़ भय से लोग रिपोर्ट तक दर्ज कराने नहीं जा रहें हैं, नीतेश वर्मा ने आगे कहा कि गत कुछ वर्ष पूर्व पुटेकेला के एक युवा को कुछ नशेडियों ने मौत के घाट उतार दिया था, वहीं नगर के कुछ वार्डों में आये दिन नशेडियों द्वारा लड़ाई झगड़ा आम हो गया है। कुछ तो थाने रिपोर्ट करने पहुँचते हैं लेकिन अधिकांश लोग डर की वजह से की रिपोर्ट लिखवाने के बाद नशेड़ी जल्द छूट जाते हैं और फिर से डराते धमकाते कहकर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करा पाते है, ऐसी स्थिति में नशेडियों के हौसले भी बुलंद हो रहें हैं। नीतेश ने आगे कहा कि अगर नशे के कारोबार पर जल्द ही अंकुश नहीं लगाया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

0 टिप्पणियाँ