मालखरौदा/दिनांक 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरस्कार से श्रीमती पार्वती सिदार को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रसाद चंद्रा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहनलाल प्रधान की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन व प्रभारी मंत्री जिला सक्ती एवं अध्यक्षता श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद के हाथों किया गया। श्रीमती पार्वती सिदार शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनोखे कार्य शैली के नाम से प्रसिद्ध हैं बच्चों के साथ जुड़ाव का उनका तरीका कुछ अलग और हटके होता है जिस गतिविधि के लिए बच्चों में झिझक होती है उसे वे स्वयं करके दिखाती हैं शाला के अधिकतर गतिविधि बच्चों के साथ बच्चा बनकर करने में विश्वास रखती हैं शाला समय के अलावा बच्चों के लिए जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त समय देना उनकी खासियत रही है इस वर्ष 2024 में मई माह में मोहल्ला क्लास लगाकर अपने गांव के शासकीय माध्यमिक शाला के आठवीं के बच्चों को प्रयास विद्यालय की तैयारी कराई जिसमें एक बच्चे का चयन हुआ। प्राथमिक शाला की शिक्षिका होकर मिडिल या अन्य शासकीय शालाओं के बारे में सोचना और कार्य करना उनके शाला और गांव के प्रति निश्चल कर्तव्य निष्ठा को प्रदर्शित करती है पुरस्कार प्राप्त करने पर शाला के शिक्षक कृष्णकांत सिदार ,महेश बरेट शैक्षिक समन्वय सुरेंद्रनाथ मिरी एवं संकुल प्रभारी ईश्वरी बंजारे और बच्चों ने हर्ष ब्यक्त किया है
0 टिप्पणियाँ