श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा 51 दीपों की सजी महाआरती प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी किया जाता है एवं हजारों के हजारों की संख्या में भक्तगण महाआरती में शामिल हुएं हैं एवं प्रत्येक मंगलवार एवं प्रत्येक दिन हनुमान जी का श्रृंगार एवं सिंदूराभिषेक भी किया गया एवं प्रसाद वितरण के साथ-साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा पंडित श्री दुर्गेश शर्मा जी को चुनरी पहनाकर स्वागत किया गया एवम मानव अधिकार आयोग के सदस्यों का सम्मान मोतियों की माला पहनाकर किया गया इसी बीच संध्या वैष्णव जी के द्वारा मानव अधिकार आयोग के महिला सदस्यों का सम्मान किया गया मानव अधिकार आयोग के सभी सदस्यों के द्वारा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाया गया एवम सभी सदस्यों के द्वारा अयोध्या रामलीला दर्शन करने के बाद आज मंदिर पहुंचकर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात किए एवम महाआरती में शामिल हुए
इसी बीच कार्यक्रम का संचालन नारायण प्रसाद मौर्य जी के द्वारा किया गया एवं रिंकू निर्मलकर जी के द्वारा फोटो किया गया ।
इस बीच श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सभी सदस्य हाई कोर्ट अधिवत्ता चितरंजय पटेल ,गिरधर सिंह पटेल, सोनू देवांगन, महेन्द्र गबेल, गौरव यादव , निकेश तंबोली , सुरेश यादव , मोनू देवांगन,पप्पू खर्रा आदि सभी सदस्य शामिल रहे ।
पंडित श्री ओमप्रकाश वैष्णव जी के द्वारा प्रतिदिन सुंदर काण्ड, सिंदुराभिषेक ,हनुमान जी का श्रृंगार के लिए मंदिर में जाकर संपर्क करें ।
0 टिप्पणियाँ