चैतन्य साहू ने जोन लेवल के तायक्वोंडो प्रतियोगिता मे सिल्वर मैडल जीत कर अपने स्कूल का नाम रौशन किया, गत दिनों कोलकाता के हुगली मे सीबीएसई स्कूलों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं हो रही ह, इसी क्रम में 48 किलोग्राम तायक्वोंडो प्रतियोगिता में 32 स्कूलों से अलग अलग छात्रों ने भाग लिया था, फाइनल मुकाबला जिंदल स्कूल के चैतन्य साहू और असम राज्य से बंजित के साथ हुआ, चैतन्य साहू फाइनल में हार गए, बंजीत को गोल्ड और चैतन्य को सिल्वर मेडल मिला, दोनो छात्रों का चयन नेशनल लेवल के लिए हो गया ह, नेशनल लेवल का मैच दिल्ली में होगा,खेल शिक्षक दुर्गेश और छात्र चैतन्य साहू को इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य वेंकट, डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल और रवि जिंदल ने बधाई दी .
0 टिप्पणियाँ