विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन






       सक्ती _14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के सभागार में मुख्य अतिथि  माननीय लखन लाल देवांगन जी केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवम सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा जी पूर्व विधायक डा खिलावन साहू जी कार्यक्रम के प्रभारी  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल सहप्रभारी अन्नपूर्णा राठौर सिद्धेश्वरी सिंह रंजीत अजगल्ले चक्रधर साहू की उपस्थिति में संपन्न हुआ  उपस्थित अतिथियो ने अपने संबोधन में बताया कि देश के विभाजन से पैदा हुई परिस्थितियों में देश के लाखो लोग  लूट  हिंसा और नफरत के शिकार हो गये. महिलाओं के ऊपर अत्याचार दुराचार हुआ आज वर्षों बाद भी उसकी पीड़ा देश में महसूस की जाती है. विभाजन की उस विभीषिका को याद करने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में पूरे भारत में  मनाए जाने की घोषणा की   आजादी की लड़ाई से मिले स्वतंत्र देश को सत्ता लोलूप लोगो ने  बाट दिया कुछ लोग बटवारा को रोकना चाहते थे परंतु विभाजन हो गया कानून व्यवस्था सम्हालने के लिए कोई एजेंसी नही थी जिसके कारण लूटपाट  बलात्कार होने लगे थे जिन्ना की मुस्लिम लीग से एवम नेहरू कांग्रेस से नेता थे दोनो में सामंजस्य नहीं बन पाया देश के बटवारा से उत्पन्न परिस्थिति काफी हृदय विदारक थी इस धर्म आधारित बटवारे से लाखो मुस्लिम  लोगो को पाकिस्तान जाना पड़ा उसी तरह पाकिस्तान में रह रहे लाखो हिंदुओ को सब कुछ छोड़कर भारत आना पड़ा जिससे उत्पन्न स्थिति हिंसा लूट से लाखो लोग मौत के घाट उतार दिए गए देश को स्वतंत्रता की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी जिसको जन जन को जानने की आवश्यकता है सभागार में  विभाजन विभीषिका  पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसे उपस्थित जन समुदाय भी जाने की कैसे देश के नागरिकों को  स्वतंत्रता की कीमत चुकानी पड़ी लोग हिंसा आक्रोश  लूट एवम हत्या के शिकार हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवम उपस्थित जनो ने 14 अगस्त 1947 को हुए हिंसा से मारे गए लोगो के प्रति अपनी  श्रद्धांजलि दी इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी जिला के पदाधिकारी उपाध्यक्ष महामंत्री मंडलो के अध्यक्ष उपाध्यक्ष  महामंत्री पदाधिकारी युवामोर्चा अध्यक्ष उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री  जिला मीडिया प्रभारी सोसल मीडिया प्रभारी आई टी सेल सहित सक्ती नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व्यापारी गण नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कन्हैया गोयल ने किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689