, हर वर्ष जेठा के कलेक्ट्रेट मैदान मै स्वतंत्रता दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है जिसमे जिले के सभी स्कूल भाग लेते है, इस बार 7 स्कूलों ने भाग लिया था, अलग अलग थीम पे सभी स्कूलों ने अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए, तृतीय स्थान जे बी डी ए वी और सेजस स्टेनपारा को मिला, द्वितीय स्थान सेजस कसेरपारा को मिला और जिंदल वर्ल्ड स्कूल को प्रथम स्थान मिला, जिंदल के 196 बच्चो ने भगत सिंह थीम पे डांस किया, भगत सिंह के विचारो को उत्कृष्ट तरीके से बच्चो ने प्रस्तुत किया, प्रथम आने पे बच्चो ने बड़े की उल्लास के साथ पुरस्कार वितरण में भाग लिए, इन सब के लिए स्कूल के डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल,रवि जिंदल और स्कूल के लिए प्राचार्य वेंकट ने डांस टीचर डी रवि की सराहना की, साथ ही सभी बच्चो को भी उनकी मेहनत के लिए उत्साहित किया
0 टिप्पणियाँ