जिला स्तरीय स्वंत्रता दौड़ का हुआ आयोजन....



सक्ती _ 14 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय स्वंत्रता दौड़ का अयोजन बुधवारी बाजार चौक सक्ती से सेजेस विधालय सक्ती तक किया गया । स्वतंत्रता दौड़ को जिला के मुखिया कलेक्टर श्री अमृत विकास टोपनो ने झंडा दिखा कर शुरुआत किया और साथ में वे भी दौड़ते रहे। आजके इस स्वतंत्रता दौड़ में स्कूली बच्चे , कालेज के छात्र छात्राएं नागरिक भी शामिल हुए। आज के कार्यक्रम को जिला कलेक्टर  श्री अमृत विकास टोपनो , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री अरूण सोम , जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधीश श्री वीरेन्द्र लकड़ा , संयुक्त कलेक्टर श्री के एस पैकरा , विश्वास सर , मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनीष कुंवर , अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री राकेश द्विवेदी , तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन सिंह , नगर निरीक्षक बृजेश तिवारीवरिष्ठ पत्रकार  , रंजन सिन्हा , फुटबाल संघ के जिला सचिव दीपक गुप्ता , प्रेस  क्लब शक्ति के महासचिव अजय अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार एवं जिला फुटबाल संघ सदस्य शम्स तमरेज  खान सक्ती  , ‌ अनिल दरयानी योगेश साहू सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अमर सिंह राज , एन पी गोपाल ,सुरेश जायसवाल प्राचार्य आदि उपस्थित थे। स्वतंत्रता दौड़ को सफल बनाने में चंद्र प्रकाश तिवारी , व्यायाम शिक्षक भोग सिंह कंवर , अनीश जायसवाल , भास्करन नायर, जय प्रकाश बघेल, अजय साहा ,कलेश्वरी साहू , निशा साहू , विनोद उरांव, बबीता गोंड,  नगर पालिका के कर्मचारियों , यातायात पुलिस , और स्वास्थ्य विभाग का योगदान रहा । स्वतंत्रता दौड़ में लगभग 450 बच्चे , नागरिक और कर्मचारी तथा अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन हायर सेकेण्डरी स्कूल खैरा के प्रभारी प्राचार्य सुरेश जयसवाल ने किया तथा आभार प्रर्दशन जिला खेल अधिकारी खेल एवम युवा कल्याण विभाग हरी पटेल ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689