सक्ति -मस्लिम समुदाय के द्वारा ईद उल फितर ईद पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया नगर के मुस्लिम समुदाय के द्वारा सुबह के 9:00 बजे कंचनपुर ईदगाह में मुस्लिम समाज के जामा मस्जिद मौलाना मोइन रजा के द्वारा अदा की गई नमाज अदा करने के पहले मौलाना साहब के द्वारा हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि पैगंबर साहब लोगों के दुख दर्द को आपस में बांटने की बातें कहीं उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब हमेशा दिन दुखियों की सेवा करने की बातें की और हमें भी उनके रास्ते पर चलने की जरूरत है इस्लाम में हमेशा अमन चैन सुख शांति की बातें की और हमें हमेशा एक दूसरे से मिलकर रहने की सलाह दी हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब ने कहा कि जो भूखे हैं उन्हें खाना खिलाए जो बीमार है उनकी तीमारदारी करनी चाहिए हमें उनके बताएं के अनुसार चलना चाहिए हमारे समाज के मुखिया मौलाना मोइन रजा साहब के द्वारा बताया गया नमाज अदा होने के बाद सभी एक दूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी गई काफी संख्या में मुस्लिम समाज के द्वारा ईद की नमाज अदा की गई इस अवसर पर समाज के मुखिया तैयब अली महबूब खान हाजी जायसी साहब हाजी नबी साहब हाजी मुनव्वर खान हाजी शकील भाई गनी भाई हाजी आबिद भाई असलम भाई गुलाम भाई जमाल भाई मोहम्मद अजलाल रज्जब अली शम्स तबरेज खान अयाज खान इकबाल खान वसीम खान समद खान सेठी नासिर भाई शकील खान इब्राहिम खान मजीद खान इन सभी ने ईद की मुबारकबाद लोगों को दी इस अवसर पर नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी



0 टिप्पणियाँ