नारी शक्ति विश्व शक्ति
मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा आज शरबत वितरण का कार्य किया गया महिला जागृति हमेशा कुछ न कुछ सामाजिक स्तर में इस तरह के कार्य करते आ रहे हैं कभी गर्मी के मौसम में लोगों को शरबत पिलाना या गरीब बच्चों को काफी पुस्तक उपलब्ध कराना कहीं ना कहीं पर इस तरह की जन कल्याणकारी कार्य करते रहते हैं इसी तरह आज नगर में मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति के द्वारा नगर में सरबत पिलाने का कार्य किया गया इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति के अध्यक्ष उषा अग्रवाल सचिव मीनल अग्रवाल गुड्डी अग्रवाल रीना गेवाडिन रितु अग्रवाल उपाध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल मीडिया प्रभारी रिंकी अग्रवाल सहित रंजना अग्रवाल गुड्डी अग्रवाल संगीता खेतान मीना अग्रवाल् सुमन अग्रवाल सरिता अग्रवाल सहित शाखाओं के सदस्य भी शामिल थे l
0 टिप्पणियाँ