*सक्ति में दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन हुए शामिल*
सक्ति (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग कल्याण संघ द्वारा संचालित दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह आयोजन 3 जनवरी को महान शिक्षाविद् लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया गया।
श्री गेवाडीन ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि "नेत्रहीनों को पढ़ाएंगे, जीवन को सफल बनाएंगे" का संदेश सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि समाज का कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. साहू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक मौजूद रहे


0 टिप्पणियाँ