सक्ती कलेक्टर के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/12/25 को आबकारी वृत्त मालखरौदा में दौरान गश्त मुखबिर द्वारा ग्राम सिंघरा में धनीराम टंडन पिता हेतराम उम्र 53 वर्ष के द्वारा अपने घर में महुआ शराब को विक्रय करने के लिए रखने की मुखबिर सूचना पर तत्काल मय स्टाफ जांच कार्यवाही करने पर उसके रहवासी मकान के बाड़ी से दो लीटर क्षमता वाली 03 नग हरे रंग की प्लास्टिक बॉटल में भरी *कुल 06 लीटर महुआ शराब* बरामद होने से धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया ।
उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, वृत्त जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान , आब आर संजीव भगत ,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, भारती का सराहनीय योगदान रहा ।

0 टिप्पणियाँ