कन्या कौशल प्रशिक्षण शिवर द्वितीय दिवस



सक्ती-शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन एवं गायत्री शक्तिपीठ शक्ति के आयोजनमें शक्ति जिले में तीन दिवसीय आवासीय जिला स्तरीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर के अंतर्गत कन्या जीवन से जुड़ी हुई सभी बातों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया इस शहर में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य कन्या जीवन को और बेहतर बनाना एवं उनका सर्वांगीण विकास करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शालू पाहवा, रामनरेश यादव ,रामकुवर साहू, उपस्थिति रही उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया प्रमुख अतिथि के रूप में प्रेमचंद श्रीवास्तव श्रीमती रेवती केवट एवं अन्य गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक अनवरत चलता है इस शिविर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन और उनके सर्वांगीण विकास हेतु ज्ञानवर्धक बातें पीपीटी के माध्यम से बताई गई इस शिविर का आयोजन अंबेडकर चौक संस्कार भवन में किया गया है -साथ बच्चों के परिजन भी इस कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे हैं। मौसम के हिसाब से शिविरर्थी बच्चों के लिए रहने एवं खानें की व्यवस्था पूर्ण रूप से की गई है प्रथम दिवस में बच्चों को व्यक्तित्व निर्माण के ऊपर ज्ञानवर्धक बातें बताई गई एवं इंटरनेट का उपयोग किस तरह किया जाए इसके बारे में प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में निरंतर प्रगति लाने एवं सफल बनाने के लिए गायत्री शक्तिपीठ शक्ति के समस्त परिजनों द्वारा निवेदन किया गया है कार्यक्रम मे उपस्थित श्रीमति नेहा गुप्ता,सक्तीराज गुप्ता, मीना धुर्व,मोहनी साहू, श्रद्धा साहू,भगतराम साहू जिलासमन्वयक,संतोष जायसवाल,श्रीमती विघा साहू,प्रेमचन्द श्रीवास्तव,पहलाद साहू , दुर्गेश राठौर,अनुशया पटेल,रेवती कैवट,पिक्की साहू,पूणिमा श्रीवास,संतोषी कर्ष,प्रिमिला आदि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689