स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े संगठन अपने अधिकारों और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ को आखिरकार बड़ी सफलता मिल गई सामान्य प्रशासन विभाग में 21 नवंबर को औपचारिक आदेश करते हुए शासन को स्वास्थ्य विभाग का एकमात्र मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन घोषित कर दिया,इस के बाद प्रदेश भर में स्वास्थ्य कर्मचारीयों में उत्साह और विश्वास की नई ऊर्जा देखी गई आदेश जारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में हजारों कर्मचारियों ने इसे अपने संघर्षों की महत्वपूर्ण जीत बताएं लंबे समय से कर्मचारी ऐसे प्रभावी मंच की तलाश में थे जिसके माध्यम से उनकी समस्याएं सीधे शासन तक पहुंच सके सरकारी मान्यता मिलने के साथ ही यह मांग पूरा हो गया है जिला शक्ति के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ गोस्वामी ने इस उपलब्धि को कर्मचारी हितों की ऐतिहासिक जीत बताते हुए सभी पदाधिकारी और सदस्यों को बधाई दी उन्होंने कहा की आवाज दबेगी नहीं बल्कि स्पष्ट रूप से सुनी जाएगी किस करना चाहिए और सरकार के बीच सीधा सँवाद स्थापित होगा तथा लंबित मुद्दों के समाधान की प्रक्रिया तेज होगी श्री गजेंद्र भोसले संभाग अध्यक्ष ने संगठन का प्राथमिक लक्ष्य अधिकारियों कर्मचारियों की पुरानी लंबी मांगों का निपटारा करना और फील्ड व कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को उचित पहचान दिलाना है के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करना तथा कर्मचारियों की सुरक्षा सुविधा में वृद्धि करना संघ की प्रमुख प्राथमिकता में शामिल है उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले कुछ हफ्तों में संघ शासन को कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौंपेंगे जिसमें सेवा शर्त में सुधार नए पदों का सृजन कार्य परिस्थितियों में सुधार और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता जैसे प्रमुख मुद्दे होंगे सरकारी मान्यता के साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अब स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़ी और अधिकृत आवाज बनकर उभरा है आने वाले समय में यही संगठन कर्मचारियों के अधिकारों का सम्मान और विभागीय सुधारो की दिशा तय करेगा इस अवसर पर सीताराम बरेथ, सरिता ध्रूव,जागेश्वरी निराला, सहोदराभाटिया, रवि साहू धनसाय साहू ,मोहन राठिया, उसत् रातरे,गौतम चंद्रा,जलेश्वर पटेल नरेंद्र कुमार बबलू निराला नानक चंद खूंटे,प्रवीन कठौतिया, हेमंत रातरे, छबि देवांगन, खिकराम मनहर, रमेश कुमार, तेज बहादुर बर्मन, ने खुशी जताई है।


0 टिप्पणियाँ