*सक्ती* निकटवर्ती ग्राम सकरेली कलां में भागवत कथा का आज छठवें दिन कथा पंडाल में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा. श्रोता एक एक प्रसंग में श्याम सरकार के जयकारे के साथ झूमते नजर आए.
आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु आये, जिससे पंडाल खचाखच भर गया.
व्यास पीठ पर विराजमान पं. मनोज तिवारी आज छठवें दिन श्री कृष्ण माखन चोरी, गोपियों संग हंसी ठिठोली सहित श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की बहुत ही मनमोहक कथा से पूरे पंडाल को भाव विभोर कर दिया. श्रोता मंत्रमुग्ध होकर आनंद लेते रहे.
श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की आकर्षक व मनमोहक झांकी ने विवाह प्रसंग को जीवंत हो गया. आज के कथा प्रसंग के अनुरूप मातृशक्ति लाल साड़ी में, साज सिंगार के साथ अपने श्याम सरकार के विवाह के साक्षी बने. कथा पंडाल में अपार आस्था का जनसैलाब कृष्ण लीला का रसपान करते रहे.
धार्मिक ग्राम सकरेली कलां में इन दिनों भागवत कथा का शुभारंभ 17 नवम्बर से हुआ है, जो 25 नवम्बर तक निरंतर जारी रहेगा. ग्रामवासियों ने अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होकर ज्ञान यज्ञ में शामिल होने की अपील की गई है.


0 टिप्पणियाँ