सक्ती- नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने SIR के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण सिविल को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे राज्य में SIR को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए हैं,तथा हमें भी शक्ति विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के निर्देशों के परिपालन में कार्य करना है,तथा जिन-जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है वेबपूरी सजगता एवं सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करें, 23 नवंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा SIR मतदाता गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बाराद्वार में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निर्देश एवं लोकसभा प्रभारी राघवेन्द्र कुमार सिंह विधायक अकलतरा के मार्गदर्शन में सक्ती विधानसभा के सक्ती ग्रामीण ब्लॉक के अंतर्गत जर्वे मंडल, नगरदा मंडल, सकरेली (बा) मंडल, नया बाराद्वार मंडल, किरारी मंडल, लबसरा मंडल के BLA (बूथ लेवल एजेंट) का किया गया, जिसमें जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, विधानसभा SIR प्रभारी श्रीमती रश्मि गबेलज़ P.C.C. ट्रेनर राकेश रोशन महंत, P.C.C. ट्रेनर राघवेन्द्र नामदेव के साथ ही मंडल एवं सेक्टर प्रभारी काफी संख्या में उपस्थित रहे, कार्यक्रम में किसान कांग्रेस नेता साधेश्वर गबेल, कृषि उपज मंडी शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि रूपनारायण साहू,, प्रदेश सचिव सरवन सिदार, जनपद अध्यक्ष नीतू ऋषि राय, अश्वनी राठौर सारंगाव नगर पंचायत अध्यक्ष, बंशीधर खांडे जनपद उपाध्यक्ष शक्ति, सत्य प्रकाश महंत, जितेंद्र राठौर, रेशमा विजय सूर्यवंशी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बाराद्वार, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगेश्वर राज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती मेनका जायसवाल, जिला टंकेश्वर पटेल, महामंत्री , विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, राजीव जायसवाल, बाबूलाल जायसवाल, बोधी साहू, हीरा साय यादव, दिगंबर कंवर, नंद कुमार कंवर, बेडचंद यादव, सुरेश गुप्ता, संदीप शर्मा, विमल परेड, राम अवतार, काफी संख्या में कांग्रेस से कार्यकर्ता कार्यक्रम में रूप उपस्थित रहे एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर वार्ड नं. 01 हनुमान मंदिर के बगल में नया बाराद्वार में समय दोपहर 1.30 बजे से आयोजित हुआ



0 टिप्पणियाँ