सक्ती जिले के नदियों में चैन माउंटेन से खुलेआम रेत उत्खनन ,डभरा क्षेत्र के उपनी , खुरघटी में रेत माफियाओं के आतंक के सामने खनिज विभाग नतमस्तक



सक्ती।सक्ती जिले में रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब खुलेआम नदियों में चैन माउंटेन मशीन से खुलेआम रेत उत्खन कर बड़ी बड़ी वाहनों में रेत की परिवहन करा रहे हैं।जिले के डभरा क्षेत्र के उपनी , खुरघटी क्षेत्रों में कई जगहों से मशीन से रेत उत्खनन हो रही है और जिम्मेदार विभाग तमाशबीन बने हुए हैं , इसे देख ऐसा लगता है कि रेत माफियाओं को सरकार व प्रशासन का कोई भय नहीं है ,ऐसा भी नहीं है कि विभाग को इस बारे में जानकारी न हो ,जानकारी के बाद भी कार्रवाई करने के बजाय आंख मूंदकर अनजान बन कर बैठे हुए हैं , इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में इतने पैमाने पर उत्खनन चल रही है और कोई कार्रवाई नहीं होना खनिज विभाग के साथ सांठगांठ की ओर इशारा कर रही है , खनिज विभाग के ऊपर कई सवाल उठ रहे हैं ,सक्ती जिले मे रेत माफियाओं प्रशासन का डर दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि बंद रेत घाटों से अवैध उत्खनन कर खुलेआम परिवहन हो रही है, रेत माफिया बिना रायल्टी के रेत बेचकर शासन को राजस्व का चूना लगा रहे हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफिया प्रशासन की आंखों के सामने ही सक्रिय हैं। क्षेत्र के कई घाटों में बिना वैध अनुमति के रेत उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी और खनिज विभाग के कर्मचारी मौन बने हुए हैं ,विभाग द्वारा अपनी वाहवाही लूटने कुछ ट्रैक्टरों पर दिखावे के लिए कार्रवाई कर दी जाती है , जबकि बड़ी बड़ी हाइवा वाहनों में खुलेआम कार्यालय के सामने से अवैध रूप से परिवहन होती है मगर अधिकारियों के आंखों में नहीं दिखती है अब लोगों का विभाग से विश्वास भी खोते हुए नजर आ रहे हैं और अब सीधे रेत उत्खनन करने वालों और जिम्मेदार अधिकारियों के बारे में खनिज विभाग के मुख्य सचिव से करने की बात कह रहे हैं।इस संबंध में जब खनिज अधिकारी से जानकारी के किए फोन किया गया तब उन्होंने फोन रिसीव करने मुनासिब भी नहीं समझा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689