ड्राइवरों की सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करने के लिए ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन समयानुकूल है, यह बात कहते हुए ड्राइवर महासंगठन के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज ड्राइवर हर दिन अपने परिवार से दूर वाहन को उसके मंजिल तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है पर इस दरमियान ड्राइवरों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही उन्हें सरकार का विधिवत संरक्षण प्राप्त है जबकि वर्तमान गतिशील दुनिया में समाज का हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में ड्राइवर से जुड़ा है इसलिए ड्राइवरों के कल्याण पर चिंतन कर उन्हें समुचित संरक्षण प्रदान करने ड्राइवर कल्याण बोर्ड का गठन वक्त की मांग है।
आज छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन के शक्ति जिलाध्यक्ष संतोष देवांगन ने बताया कि हम लोगों ने से विगत २१ अक्टूबर २४, १९ मार्च २५, ६ जून २५ को अपने हितों एवं सुरक्षा की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन दिया है पर सरकार की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिला है इसलिए ड्राइवर महासंगठन आगामी २५ अक्टूबर को आंदोलन करने बाध्य है तथा इसी संदर्भ में आज अपने संरक्षक के साथ जिला प्रशासन को आवेदन देकर समुचित कार्यवाही हेतु आग्रह किया है। उन्होंने आगे बताया कि कल उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नगर आगमन पर उन्हें ड्राइवर महा संगठन की ओर से ड्राइवर हित में समुचित पहल का आग्रह किया जाएगा।


0 टिप्पणियाँ