शहीद कमलेश साहू की प्रतिमा का अनावरण — उपमुख्यमंत्री बोले, शहीदों का बलिदान रहेगा अमर, अरुण साव ने किया शहीद के परिजनों का सम्मान

 



सक्ती। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर सक्ती जिला पहुँचे। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने हसौद हाई स्कूल परिसर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान कमलेश साहू की प्रतिमा का अनावरण किया। यह कार्यक्रम शहीद के सम्मान में आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

प्रतिमा अनावरण के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि — “शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य सरकार प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने के लिए संकल्पित है। सुरक्षा बलों के मनोबल और परिवारों के सम्मान की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

इस अवसर पर शहीद के माता-पिता और पत्नी का शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का वातावरण भावनाओं से भरा हुआ था, जब शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी की आँखें नम हो गईं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शहीद कमलेश साहू जैसे वीर सपूतों के कारण ही आज प्रदेश और देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिवारों के प्रति संवेदनशील है और उनके सम्मान व सहायता के लिए लगातार कार्य कर रही है।

बताया गया कि शहीद कमलेश साहू दिसंबर 2023 में नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में शहीद हुए थे। वे अपने दल के साथ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर हमला किया था। कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। हसौद हाई स्कूल परिसर में स्थापित शहीद की प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689