आज दिनांक 08/09/2025 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सक्ती में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्रीमती लीना अग्रवाल द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सक्ती द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक करना और निरक्षरता को खत्म करना है साथ ही उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट और बालकों के अधिकार एवं अन्य कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
श्रीमती गंगा पटेल विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट सक्ति द्वारा छात्राओं को पास्को एक्ट, गुड टच बैड टच उनके अधिकारों की जानकारी दी, ताकि वे किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या का सामना करने में सक्षम हो सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ माननीय अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व भारतमाता के चित्रों पर पूजा अर्चना एवं दीप वंदना के साथ आरंभ हुआ माननीय न्यायधीश महोदया का मंगल तिलक से स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में मंच संचालन एवं आभार प्राचार्य पूरनगिरी गोस्वामी द्वारा किया गया उपस्थित शिक्षकगण किरण चौहान, रामनरेश यादव, पवन साहू, जुगनू राम रात्रे, बिहारी लाल राठौर, मानकुंवर, रजनी यादव और पैरालीगल वॉलिंटियर मनीष साहू, प्रहलाद बंजारे उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ