सक्ती स्थानीय जे.एल.एन. डिग्री कालेज, सक्ती में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 24.09.2025 को कराया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जे.एल.एन.डिग्री कालेज सक्ती के तत्वाधान मे किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदया ने अपने उद्बोधन मे पखवाड़ा स्वास्थ्य शिवर में चिकित्सको एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है, हम न शैक्षणिक उन्नति के दिशा में आगे बढ़ रहे है, बल्कि छात्र/छात्राओं और कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण के प्रति जागरुक है। शिविर में डॉ. प्रिया एक्का (दंत चिकित्सा अधिकारी) डॉ. संगीता चंदेल (ए.एम.ओ.) डॉ यशपाल चौधरी (ए.एम.ओ) श्री जयेन्द्र साहू (एम.एल.टी. टेक्नीशियन) कु.उपासना राठौर (ए.एन.एम) श्री शिव पटेल (दंत चिकित्सक सहायक) श्री आशीष कुमार टण्डन (चतुर्थ वर्ग) उपस्थित टीम द्वारा महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण दंत रोग, सामान्य रोगो की पहचान तथा निःशुल्क दवाई उपल्बध कराई गयी। प्रो. अमित शर्मा ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हम सभी को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण स्वच्छता के महत्व, संतुलित आहार मानसिक व्यायम की आदत जैसे महत्व को जानकारी एवं जागरुकता का अवसर मिल रहा है। प्रो. मेघनाथ जायसवाल आज के समय मे जीवन शैली तेजी से बढ़ती जा रही है और तनाव भी बढ रहा है, ऐसे मे स्वास्थ्य के प्रति अनदेखा करना उचित नही है। ऐसे शिविर हमे यह सिखाने का अवसर प्रदान करते है, कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मतिष्क ही वास करता है। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारियों द्वारा स्वास्थ्य की जांच कराई गयी, एवं छात्र/छात्राओं ने अपनी इच्छा के अनुरुप अति उत्साह के साथ स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। दंत चिकित्सक डॉ. प्रिया एक्का ने दांत से होने वाले रोग एवं उनके रोकथाम के उपाय बताए, एवं तंबाकू से घातक बिमारी कैसर से बचने के लिए तंबाकू सेवन न करने का निर्देश दिये एवं छात्र/छात्राओ ने. विकित्सको से प्रश्न भी किये जिनका संतोषजनक परामर्श दिया गया। आयोजन का उद्देश्य जागरुकता से जोड़ना तथा समाज में स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत की भावना को सशक्त करना रहा। इस शिवरि में लगभग 150 छात्र/छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं का उपस्थिति सराहनीय रहा।


0 टिप्पणियाँ