सक्ति। –जिला सक्ति के मातृ एवं शिशु अस्पताल में डायलीसिस मशीन इंस्टॉल की गई। यह सुविधा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पूजा अग्रवाल के अथक प्रयासों और जनभावनाओं के अनुरूप शुरू की जा रही है। जल्द ही मरीजों को अस्पताल में ही डायलीसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल के कार्यभार संभालने के बाद से ही जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में लगातार सुधार के प्रयास जारी हैं। उन्होंने जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई, बेहतर सुविधाओं और मरीजों की परेशानी दूर करने के लिए विशेष पहल की है।
डॉ. अग्रवाल की सक्रियता से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है।


0 टिप्पणियाँ