हसौद पुलिस द्वारा आज दिनांक 19/09/25 को आगामी पर्व दुर्गा उत्सव एंव दशहरा मेला के संबंध मे शांति समिति का बैठक लिया गया जिसमे दुर्गा पंडाल, डी जे साउंड सिस्टम,यातायात व्यवस्था, के संबंध मे शांतिपूर्वक उत्सव मनाये जाने हेतु आवश्यक जानकारी एवं निर्देश दिया गया!
सायबर अपराध, धोखा धड़ी, अवैध शराब, जुआ के संबंध मे आवश्यक जानकारी एंव निर्देश दिए कही पर भी अवैध शराब बिक्री,एंव जुआ के संबंध मे जानकारी थाना प्रभारी एंव स्टॉफ को सुचना देवे थाना हसौद क्षेत्र के सरपंच, पंच, कोटवार, जनप्रतिनिधि,युवा लोगो, दुर्गा समिति के अध्यक्ष, सदस्य एंव अन्य ग्रामीण उपस्थित आये एंव थाना के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे!

0 टिप्पणियाँ