शक्ति जिले के ग्राम पंचायत जाजंग में युवाओं द्वारा गांव में पहली बार कुछ विशेष किया है इस वर्ष गणेश जी की मूर्तियों की एक से बढ़कर एक प्रतिमाओं में ग्राम पंचायत जाजंग में युवाओं द्वारा मोतियों से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा चर्चा में है युवा गणेश उत्सव समिति जाजंग में प्रथम वर्ष इस तरह की प्रतिमा का आगमन किया गया है जिसमें समिति की अध्यक्ष श्री रोशन कुमार पटेल उपाध्यक्ष राजेश यादव व सचिव लोरिक यादव एवं समिति के अन्य सम्मानिय सदस्यों की सहयोग से यह गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
गणेश उत्सव समिति के विशेष अतिथि गांव के उपसरपंच श्री रोहित यादव व पंच प्रतिनिधि शंभू नाथ यादव जी व सम्मानिय दुखीराम पटेल जी की विशेष सहयोग से युवाओं को एक अच्छा मार्गदर्शन दिया जा रहा है पंच प्रतिनिधि शंभू नाथ यादव ने बताया कि जाजंग में इस वर्ष दशहरा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को भव्य बनाएंगे
गणेश जी जो मोतियों से निर्मित है उनके मूर्तिकार कार्तिक आर्ट सकती व उसका डिजाइनर बरखा रजक व योगेंद्र सूर्यवंशी (कोरबा) द्वारा बनाया गया है
गणेश जी की प्रतिमा देखने अपना कीमती वक्त व सहयोग बनायें


0 टिप्पणियाँ