सक्ती थाना क्षेत्र के शांति समिति की आज की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, ताकि त्योहारों के अवसर पर सामाजिक सद्भाव बना रहे और किसी प्रकार के तनाव या असामाजिक गतिविधियों से बचा जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक किया जाएगा। साथ ही मुस्लिम समाज के पर्व पर निकलने वाले जुलूस को भी शांतिपूर्ण ढंग से सौहाद्र पूर्ण
वातावरण में संपन्न करवाए तथा अपनी आपसी भाईचारा का परिचय देवे
मुख्य बिंदु
- विसर्जन समय-सीमा: गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन 11:00 बजे से 20:00 बजे तक होगा।
- जिम्मेदारी और आश्वासन: पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि गणेश विसर्जन और मुस्लिम समुदाय के पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों, ताकि दोनों समुदायों के बीच आपसी सम्मान बना रहे।
- डाग़-ध्वनि नियंत्रण व डीजे: जुलूस में डीजे/ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी; ध्वनि स्तर नियंत्रण और मार्ग-निर्देशन को कड़ाई से लागू किया जाएगा।
- सुरक्षा व यातायात: पर्याप्त पुलिस तैनाती, यातायात नियंत्रण और सूचना-सहयोग के जरिए शांति बनाए रखने की कोशिश की जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:
- पुलिस थाना शक्ति के थाना प्रभारी टीआई लखन पटेल
- नायब तहसीलदार जागृति आनंद
- नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल
- मुस्लिम समाज के प्रमुख महबूब खान और हाजी तैयब अली रीजवी
पुलिस थाना शक्ति में 2 सितंबर को आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी लखन पटेल, नायब तहसीलदार जागृति आनंद, नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सचिव कन्हैया गोयल, छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजय बीजू डालमिया, मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया, मुस्लिम समाज शक्ति के प्रमुख महबूब खान, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के कोषाध्यक्ष सम्सतमरेज पप्पू मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी तैयब अली रीजवी, उपाध्यक्ष राजीव लोचन सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी मोहनलाल देवांगन, कांग्रेस नेता एडवोकेट गिरधर जायसवाल, कांग्रेस नेता हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, नगर पालिका शक्ति के उपाध्यक्ष भरत यादव, पार्षद प्रतिनिधि सुरेश साहू, मनोज सोनी पार्षद, गजेंद्र यादव पिंटू पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप, पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता तथा देवांगन समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद देवांगन, पार्षद गोविंद निराला, भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, भाजपा शक्ति नगर मंडल के महामंत्री संजय अग्रवाल सहित काफी संख्या में नागरिक मौजूद र
नोट
- सभी नागरिकों से अनुरोध है कि पुलिस के निर्देशों का पालन करें और किसी भी अनुचित गतिविधि की सूचना दें ताकि विसर्जन और पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सकें।


0 टिप्पणियाँ