सक्ती, 29 सितम्बर 2025 // शासन द्वारा चलाए जा रहे युक्तियुक्तकरण अभियान से जिले की शिक्षा व्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। इसी पहल के तहत शासकीय प्राथमिक शाला रीवापली में भी सकारात्मक बदलाव आया है। पहले यह विद्यालय एकल शिक्षक व्यवस्था के तहत संचालित था। केवल एक शिक्षक होने के कारण सभी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने में कठिनाई होती थी और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही थी। अब शासन की पहल से विद्यालय में एक और शिक्षिका की नियुक्ति हुई है। श्रीमती चंद्रिका सिदार नई पदस्थ शिक्षिका के रूप में कार्यभार संभाल चुकी हैं। उनके आने से कक्षानुसार पढ़ाई कराना संभव होगा और शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। शासकीय प्राथमिक शाला रीवापाली के प्रधानपाठक श्री हरिशंकर केवंट ने बताया कि पहले शिक्षक की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित होती थी, किंतु अब विद्यार्थियों को उचित व नियमित रूप से शिक्षा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शुरू की गई यह योजना बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अहम कदम है। गांव के अभिभावकों में भी शिक्षा के प्रति नई उम्मीद और विश्वास जगी है।



0 टिप्पणियाँ