*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से)* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश कुमार यादव (रा.पु.से), एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय सक्ति श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनांक 27 .09.2025 को अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम झरना का पवन कुमार कंवर नामक व्यक्ति अपने घर के सामने एक प्लास्टिक बोरी मे अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा मे रखकर बिक्री करने के लिए रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन को साथ लेकर के मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन कुमार कंवर पिता घासिया कंवर उम्र 37 वर्ष ग्राम झरना का रहने वाला बताया तथा अपने पास एक प्लास्टिक बोरी रखे मिला जिसे चेक करने पर 31 नग पाउच (पन्नी) प्रत्येक पाउच मे 200_200 एम एल भरा कूल 6 लीटर 200 एम एल तथा एक लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक किनले की बाटल मे 01लीटर कूल 07 लीटर 200 एम एल अवैध रूप से भारी मात्रा मे कच्ची महुआ शराब रखना बताने पर पेश करने पर आरोपी पवन कुमार कंवर पिता घासिया कंवर उम्र 37 वर्ष ग्राम झरना थाना नगरदा के कब्जे से कुल 07 लीटर 200 एम एल हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 1440/रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया l आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जानें से आरोपी को दिनांक 27.09.25 को विधीवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.09.25 को रिमांड पर से जेल भेजा गया है|
उक्त कार्यवाही मे में निरी. विंटन कुमार साहू, सउनि. गजेन्द्र सोनी, आर. 73 घनश्याम यादव, आर 250 नान्हू राम उरांव , का सराहनीय योगदान रहा l

0 टिप्पणियाँ