NHM कर्मचारियों का लगातार दूसरा दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल

 



सक्ती/रायपुर :

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों की मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज दूसरा दिन है।

• अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

• कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।


कर्मचारियों का कहना है –

“हम अपने अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, यह संघर्ष अंतिम परिणाम तक जारी रहेगा।”


📢 संगठन ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689