अधिवक्ताओं ने मुलाकात की डॉ महन्त से

 


सकती - छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के आगमन पर अधिवक्ता संघ सकती के अधिवक्ताओं ने मुलाकात की इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि आपके विधानसभा सभा अध्यक्ष के कार्यकाल  न्यायालय का नया भवन निर्माण शुरू हुआ था जो कि आगामी 2026 तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा न्यायालय नए भवन में कार्य प्रारंभ होने के बाद आमजन के आवागमन के लिए सकती बाराद्वार के लिए सिटी बस सुविधा की आवश्यकता होगी 

इसलिए शासन से सिटी बस संचालन के लिये अभी से प्रयास करने की आवश्यकता हैं 

डॉ महन्त ने कहा कि शासन से इस सम्बंध में चर्चा की जाएगी औऱ विधानसभा क्षेत्र सकती के सभी ओर से लोगों को आने जाने की सुविधा हो इसका ठीक ढंग से सुविधा मिल सके बाहर से भी आने जाने लोगों को समुचित व्यवस्था हो सके इस ओर भी ध्यान रखना होगा  इस अवसर पर जिला कॉग्रेस कमेटी सकती के प्रभारी हरीश परसाई जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवादिन अधिवक्ता एवँ विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल जिला महिला कॉग्रेस अध्यक्ष मेनिका जायसवाल कौशिल्या कमलेश अधिवक्ता अलका जायसवाल राकेश रोशन महन्त दुर्गा साहू मनोज जायसवाल पीयूष राय प्यारे लाल पटेल रथ राम पटेल  पार्षद संतोष सोनी जिला अनुसूचित जाति के अध्यक्ष डॉ कुर्रे रामनाथ जायसवाल हरीश अग्रवाल भूरू अग्रवाल सचिव पटेल विधायक प्रतिनिधि हीरा साय यादव सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेसजनो एवँ अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689